मोबाइल का सही इस्तेमाल कर आप अपनी आय बढ़ाने के बारे में सोच रहे हों या अपना खुद का ऑनलाइन व्यवसाय शुरू करना चाहते हों, तो आपके लिए इस पोस्ट में हमने मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल कर ऑनलाइन पैसे कमाने (Mobile Se Paise Kaise Kamaye) के 15 बढ़िया तरीको के बारे में बात करने वाले है। सभी तरीको के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े |
आज कल मोबाइल तो लगभग भारत के सभी लोगो के पास है, लेकिन लोग मोबाइल का इस्तेमाल सिर्फ मनोरंजन के लिए करते है, बहूत ही कम ऐसे लोग है जो मोबाइल का सही इस्तेमाल करके इससे पैसे कमाने के बारे में सोचते है| आपको बता दू की कई ऐसे लोग है जो सिर्फ मोबाइल का इस्तेमाल कर के महीने के लगभग 50,000 से 1,00000 तक पैसे कमा रहे है.
अगर आप भी एक स्टूडेंट या जॉब करते है और आप कुछ एक्स्ट्रा पैसा कमाना चाहते है तो आप अपने खाली समय का सही उपयोग करके सिर्फ अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते है| मैं ऐसे कई लोगो से मिल चूका हु जो सिर्फ और सिर्फ अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके महीने के लाखो रुपये कमा रहे है. अगर आप भी मोबाइल से पैसा कमाने के बारे में सोच रहे है तो टेंशन ना लीजिये हमने इस पोस्ट में पूरी जानकारी दिया है जिसको आप फॉलो करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते है.
आपको बता दे की मोबाइल से पैसा कमाने के लिए आपके पास किसी विशेष Skills या योग्यता की जरूरत नहीं होती है, बस आपके पास थोड़ी बहूत डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी होना जरूरी होता है. मोबाइल से पैसे कमाने के लिए क्या क्या चीज़े होना जरूरी होता है आईये जानते है.
मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीज़े
अगर आप भी मोबाइल से पैसा कमान चाहते है तो इसके लिए आपके पास बस कुछ जरूरी चीजों का होना आवश्यक है और फिर आप घर बैठे Mobile Se Paisa Kama सकते है. आईये जानते है उन आवश्यक चीजों के बारे में.
- मोबाइल से पैसा कमाने के लिए जो सबसे जरूरी चीज़ है वो एक मोबाइल (Smartphone) है. आज कल तो लगभग सभी के पास एक स्मार्टफ़ोन होता ही हैं, बस आप अपने पुराने फ़ोन का सही इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते है |
- आपका जो मोबाइल होना चाहिए उसमे मिनिमम 4GB RAM, Android 6+ तथा एक अच्छा Processor का सपोर्ट होना जरूरी है | जितना ज्यादा दमदार आपका प्रोसेसर होगा उतना ज्यादा आप मल्टीटास्किंग कर पाएंगे.
- मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए एक अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन होना बहूत ही जरूरी होता है| जितना अच्छा आपका इन्टरनेट कनेक्शन होगा उनता जल्दी आप काम कर सकेंगे| इसमें चिंता करने के कोई बात नहीं है, आज कल तो लगभग सभी के पास एक अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन होता ही है |
- अगर आप सोच रहे है की Mobile Se Paise Kaise Milte Hai तो आपको बता दू की पेमेंट लेने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट (Saving Account) का होना बहूत जरूरी है| जिससे आप अपने काम का पैसा सीधा अपने खाते में ले पाएंगे |
- अगर आपकी आयु 18 साल से कम है तो आपको अपने माता-पिता (Parents) के बैंक अकाउंट की जरूरत पड़ती है|
- सबसे आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण बात जिससे आप मोबाइल से पैसा कमा सकते है वो है आपकी Skill और थोड़ी बहूत इन्टरनेट की जानकारी जिसका इस्तेमाल कर आप मोबाइल से पैसा कमा सकते है|
मोबाइल से पैसे कमाने के लिए ध्यान रखने वाली बाते
आज कल पैसा तो सब लोग कमाना चाहते है लेकिन ज़्यादातर लोग बिना मेहनत किये ही पैसा कमाने की सोच लेते है जो सबसे गलत चीज़ है, आईये जानते है वो कौन सी बाते है जिनका ध्यान रखना चाहिए
- मोबाइल से पैसा कमाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात, आपके पास धैर्य (Patience), दृढ़ता (Persistence) और कड़ी मेहनत (Hard work) की आवश्यकता होती है। ऐसा नहीं की आज अपने काम शुरू किया और आपको पैसे मिलने शुरू हो गए| पैसे कमाने के लिए आपको मेहनत तथा धैर्य से काम लेना पड़ेगा |
- आप जिस भी प्लेटफार्म पर काम कर रहे है, सबसे पहले आपको पता लगाना है की वह एक भरोसे वाला प्लेटफार्म है या नहीं | लेकिन टेंशन लेने वाली कोई बात नहीं है हमने इस पोस्ट में उन सभी भरोसे वाले तथा बढ़िया ऑनलाइन प्लेटफार्म की बात की है जिससे आप पैसे कमा सके.
अब तक तो आपने जाना मोबाइल से पैसे कमाने से जूडी आवश्यक बाते अब बात करते है, Mobile Se Paise Kamane Ke 15 Tarike के बारे में,
मोबाइल से पैसे कमाने के 15 तरीके (Mobile Se Paise Kamane Ke 15 Tarike)
आज कल तो मोबाइल से पैसे कमाने के कई ऐसे तरीके है, लेकिन इस पोस्ट में हम आपको ऐसे 30 बढ़िया तथा वास्तविक तरीको के बारे में बताएँगे जिससे आप सच में पैसे कमा सकते है.
निचे बताये गए तरीको को इस्तेमाल करके शुरुआत में आप दिन के 500 से 1000 तक भी आप कमा सकते है| जैसे जैसे आप इसमें काम करेंगे बाद में महीने के 50,000 से 1 लाख तक भी कमा सकेंगे.
1. YouTube Channel बना कर पैसे कमाए
क्या आपको पता है Google के बाद YouTube दुनिया का दूसरा बड़ा सर्च इंजन बन गया है| यहाँ रोज 122 Million लोग आते है और विडियो कंटेंट को देखते है| यूट्यूब अब ना सिर्फ Video Content Platform है बल्कि लोग यहाँ अब जानकारी तथा कुछ सिखने भी आते है|
आपने ऐसे कई यूट्यूबर को देखा होगा जो यूट्यूब पे विडियो अपलोड करके आज लाखो, करोडो पैसे कमा रहे है.
ऐसे में अगर आपके पास भी ऐसा कोई हुनर है जिससे दुसरे लोगो की मदद हो सकती है तो आप भी यूट्यूब पर फ्री में अपना YouTube Channel बना कर अपने विडियो के जरिये दुसरे लोगो की मदद कर सकते है और उसके बदले में आप अच्छी खासी कमाई भी कर सकते है| यूट्यूब एक ऐसा जरिया है जिससे आप मोबाइल का इस्तेमाल करके भी पैसा कमा सकते है|
आपको यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए जरूरि नहीं की आपके पास कोई Professional Camera तथा Mic हो, आज कल तो ऐसे मोबाइल आ रहे है जिनका कैमरा DSLR Camera के जैसे ही विडियो रिकॉर्ड करता है और इसी का फायदा उठा कर अपने पुराने मोबाइल फोंने से ही विडियो रिकॉर्ड करके यूट्यूब चैनल पे पोस्ट कर सकते है| आप चाहे तो अलग से एक अच्छी Mic ले सकते है जिससे आपकी Voice साफ हो
यूट्यूब चैनल स्टार्ट करने से पहले आपको सबसे पहले आपको देखना है की आपको क्या करना या सिखाना अच्छा लगता है| जब आप अपने विषय (Niche) को तय कर लेंगे तब आप उस Niche में लम्बे समय तक काम कर पाएंगे और आपको काम करन भी अच्छा लगेगा |
एक सफल यूट्यूब बनने के लिए आपको अपने निचे से रिलेटेड High Quality Content अपलोड करना होगा.
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए कम से कम योग्यता
- यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने Niche से रिलेटेड एक YouTube Channel बनाना होता है|
- फिर आपको अपने विषय (Niche) से रिलेटेड लगातार विडियो अपलोड करना होता है|
- यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर होने चाहिए तथा 4000 घंटे का वाच टाइम होना चाहिए|
- जब आपके पास उपर दिए गए योग्यता पूरी हो जाये तब आप को Google Adsense में अकाउंट बनाना होता है|
- उसके बाद आपको अपने विडियो को Monetize कर के पैसे कमा सकते है|
अगर आपको जानना है की Online Paise Kaise Kamaye तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े|
2. Freelancing से पैसे कमाए
Freelancing एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा आप अपने घर बैठे पैसा कमा सकते है तथा Freelancing मोबाइल से पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीको में से एक है| आज कल कई कंपनिया तथा ऐसे लोग है जो अपना काम किसी दुसरे से करवाते है और बदले में उनको अच्छे पैसे देते है जिससे उनका काम आसानी और समय गवाए हो जाता है.
यदि आपके पास कोई ऐसा विशेष कौशल (Special Skill) है जैसे Video Editing, Graphic Designing, Content Writing, Web Designing, UX Designing, UI Designing, Proof Reader इत्यादि है और इस क्षेत्र में आपकी रूचि तथा जानकारी अच्छी है तो आप अपने काम के बदले अच्छे खासे पैसे कमा सकते है.
Freelancing से आप बिना एक रूपये खर्च किये हुए बस अपने Skill को बेचकर आप महीने के लगभग लाखो रुपया कमा सकते है| Freelancing के दुनिया में अगर आप कदम रखना चाहते है तो आपको इन्टरनेट पे ऐसे कई Freelancing site मिल जायेंगे लेकिन हम आपको कुछ ऐसे भरोसेमंद प्लेटफार्म बताएँगे जिसपे आप काम कर के पैसे कमा सकते है|
फ्रीलासिंग के लिए सबसे बढ़िया प्लेटफार्म जैसे – Fiverr, Freelancer और Upwork है. यहाँ आपको बस अपने Niche से रिलेटेड अकाउंट बनाना होता है और अपने Niche से रिलेटेड काम करना शुरू कर देना है| जैसे ही उनका काम पूरा हो जायेगा तो आपको उस काम के बदले में आपको पैसा मिल जायेगा| जैसे जैसे आप यहाँ काम करेंगे यहाँ आपकी रेटिंग बढ़ती जाएगी और आप को काम भी ज्यादा मिलने लगेगा|
3. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
Affiliate Marketing एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहा आप किसी दुसरे के सामान (Product) को Promote करते है और उसके बदले में आपको कंपनी कुछ कमीशन (Commission) देती है| यह एक ऐसा मार्किट है जहा पैसा कमाने की कोई सीमा नहीं है| यहाँ आप शुरूआती दिनों में लगभग $100 से $500 तक भी कमा सकते है, जैसे जैसे आपका नेटवर्क बढ़ता जायेगा आपकी कमाई भी बढाती जाएगी.
मैंने ऐसे कई Affiliate Marketer को देखा है जो महीने के लाखो तथा करोडो कमाते है| Affiliate Marketing की सबसे बढ़िया ये बात है की आप इसको अपने मोबाइल से भी कर सकते है| इसको करने के लिए आपको अपने Skill से सम्बंधित Products को खोजने की जरूरत होती है जो आपके दर्शकों के लिए मूल्यवान होगा। और फिर आप इस प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट, सोशल मीडिया, या अन्य मार्केटिंग चैनलों के माध्यम से प्रचार कर सकते हैं। जब आपके एफिलिएट लिंक पर कोई यूजर क्लिक करता है और कोई एक्शन लेता है तो उसके बदले में आपको कमीशन मिलता है।
यहाँ मैंने कुछ ऐसी Affiliate Program की जानकारी दी है जिसका इस्तेमाल करके आप प्रति Sale के 50% से 80% तक कमीशन (Commission) ले सकते है.
- Amazon Affiliate Program
- Flipkart Affiliate Program
- ClickBank
- CueLink
- Reseller Club
- Awin
4. Blogging से पैसे कमाए
आज कल Blogging पैसे कमाने के लिए सबसे बढ़िया तरीका है| अगर आप विडिओ बनाना नहीं चाहते है और आप को लिखना अच्छा लगता है तो आपके लिए ब्लॉग्गिंग एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
अगर आपको लिखना अच्छा लगता है या आप किसी विशेष विषय में विशेषज्ञता रखते हैं तो आप अपना खुद का Blog शुरू कर सकते है| ब्लॉग बनाने से पहले आपको अपना एक विषय (Niche) चुनना होता है जिसमे आपका रूचि ज्यादे हो| जब आपका niche तय हो तब आपको अपने विषय Niche से सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है| मैंने Blogging के छेत्र में ऐसे कई लोग को देखा है जो महीने का लाखो रूपये कमा रहे है.
आपको बता दू की ब्लॉग्गिंग दो तरह के होते है
- Blogger.com: Blogger.com गूगल का ही प्रोडक्ट है जिसपे आप फ्री में ब्लॉग बना सकते है और ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है| Blogger में आपको ब्लॉग बनाने के लिए किसी भी Hosting या Domain की जरूरत नहीं होती है|
- WordPress: वर्डप्रेस एक ऐसा सॉफ्टवेर है जहा आप अपना एक प्रोफेशनल ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते है| यह एक Paid Software है, वर्डप्रेस पे ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक Hosting, एक Domain तथा Theme की जरूरत पड़ती है जिसे आप पैसे दे कर खरीद सकते है और अपना खुद का एक ब्लॉग बना सकते है|
जब आप अपना ब्लॉग बना लेंगे तब आपको अपने Niche से सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट लिखने होते है और जैसे ही आपके ब्लॉग पे Traffic आने लगे तो आप Google Adsense के लिए अप्लाई कर सकते है और दिन के लगभग $500 से $1000 तक की कमाई कर सकते है.
5. Quora से पैसा कमाए
अगर आप Google से कुछ सवाल पूछते है तो आपने Quora के बारे में जरूर सुना होगा | Quora एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहा लोग सवाल (Question) पूछते है और पूछे गए सवाल का जवाब देने के लिए वहा उस विषय (Niche) में जानकारी रखने वाले लोग होते जो उनके सवाल का जवाब देते है और बदले में Quora उनको अच्छा पैसा देता है|
Quora का सबसे अच्छा बात यह है की आप पहले दिन से अपने स्पेस को Monetize कर सकते है और पैसा कमा सकते है| अगर आप भी किसी विषय (Niche) के एक्सपर्ट है तो आप भी Quora पे अपना स्पेस बना कर कंटेंट लिख कर या जवाब दे कर पैसा कमा सकते है|
Quora से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले Quora पे अपना Space बनाना होता है| फिर आप जिस भी विषय (Niche) के एक्सपर्ट है तो आपको अपने विषय से सम्बंधित कंटेंट पोस्ट करना होता है| जितने आपके कंटेंट पर व्यूज आएगा आपको उसके मुताबिक पैसा मिलेगा.
Quora से आप दो तरीको से पैसा कमा सकते है.
- Quora Space Subscription – इससे आप अपने कंटेंट को देखने के लिए कुछ पैसे ले सकते है|
- Ad Revenue Sharing – इससे आपके कंटेंट पर जितना व्यूज आएगा उसके हिसाब से आपको पैसा मिलता है|
6. Online Tutor बनकर पैसा कमाए
यदि आप एक स्टूडेंट है और आप पढ़ने में अच्छे है तो आप Online Tutor बनकर बच्चो को पढ़ा सकते है और उसके लिए अच्छे खासे पैसे कमा सकते है| आजकल आपको ऐसे बच्चे मिल जायेंगे जो अपना Assignment दुसरो से करवाते है उसके लिए उनको पैसे भी देते है |
Online Tutoring का काम आप मोबाइल से घर बैठे भी कर सकते है और इसके लिए बस आपको एक अच्छे इन्टरनेट की जरूरत होती है| यहाँ मैंने कुछ ऐसे वेबसाइट बताये है जिसका इस्तेमाल करके आप Online Tutor बन सकते है.
- WONK
- Preply
- Trivium
- LearnPick
- Skooli
- Vedantu
- Techeron
- Educastream
7. Instagram Reels बनाकर पैसे कमाए
आज के Digital ज़माने में सबसे ज्यादा लोग Social Media का इस्तेमाल करते है| और सोशल मीडिया में Instagram सबसे पोपुलर एप्प है जिसे लगभग सब कोई इस्तेमाल करता है|अगर आप चाहे तो आप Instagram का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है|
Instagram से पैसे कमाने के लिए आपके पास कई ऑप्शन है| आप Instagram पर Content Creator बन कर इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है| आप चाहे तो इंस्टाग्राम पर Post करके या Reels बनाकर भी पैसे कमा सकते है| जब से भारत में Tiktok को बैन किया गया है तब से लोग Instagram Reels को पसंद करने लगे है| आज कल लोगो को Short Video देखना ज्यादा अच्छा लगता है |
अब Reels से पैसा कमाना बिलकुल आसान हो गया है, हाल ही में Instagram ने अपने Reels को Monetize करने की सुबिधा शुरू कर दिया है जिससे आप अपने Instagram Reels को Monetize करके लाखो पैसे कमा सकते है| वैसे तो आप Instagram से पैसे कई तरीको से कमा सकते है जैसे- Paid Promotion, Affiliate Marketing और Referral से भी कमाई कर सकते है|
8. Facebook से पैसे कमाए
आजकल लोग फेसबुक का इस्तेमाल सिर्फ अपने दोस्तों से बात करने के लिए नहीं बल्कि फेसबुक को लोग एक विडियो कंटेंट एप के रूप में देखते है| फेसबुक पर भी YouTube के जैसे विडियो अपलोड करके पैसा कमा रहे है| आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके फेसबुक से पैसा कमा सकते है| इसके लिए आपको ज्यादा समय देने के जरूरत नहीं है इसके लिए बस आपको 2 या 3 घंटे का समय देकर आप महीने का लाखो रुपया कमा सकते है.
फेसबुक से पैसा कमाने के लिए आपको बस Facebook Page या Facebook Group बनाना होता है और आपको उसमे विडियो अपलोड करने होते है| जैसे जैसे आपके वीडियो वायरल होगा आपके फेसबुक पेज के Follower बढ़ेंगे और जब आपके Facebook Page या Facebook Group पर 10,000 Likes या Follower हो जायेंगे तब आप अपने पेज को Monetize करके पैसे कमा सकते है| इसके लिए आपको Google Play Store से Facebook Studio App डाउनलोड करना होता है।
9. Refer & Earn से पैसा कमाए
मोबाइल से पैसे कमाने के सबसे आसान तरीको में से एक तरीका Refer & Earn का है| इन दिनों ऐसी कई Mobile Apps है जो अपना Refer & Earn प्रोग्राम चलाते है जैसे की Google Pay, PhonePe, Paytm, Amazon Pay, Groww, और Upstox जैसी Mobile Apps अपना Refer & Earn प्रोग्राम चलाते है जिनका आप सहारा ले सकते हैं। और ये सभी Apps पर Refer & Earn के लिए कम से कम 100 रुपया से 500 रुपया तक देती है|
इसके लिए बस आपको उन Refer & Earn Program के लिंक को दुसरो के साथ शेयर करना है| इसके बाद जब आप किसी व्यक्ति को अपना Link शेयर करेंगे और वो व्यक्ति उस लिंक के माध्यम से अपना Account बनाता है और उस ऐप का इस्तेमाल करता है तो आपको भी पैसे मिलेंगे।
10. ySense से पैसे कमाए
दोस्तों जब भी आप गूगल पर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके देखे होंगे तो उसमे आपने जरूर Online Paid Surveys का नाम सुना होगा| Online Paid Surveys एक ऐसा पैसा कमाने का आसान तरीका है जिससे आप कुछ आसान से सवाल ले जवाब या सर्वे करके दिन के $10 से $50 तक कमा सकते है.
आज मै आपको ySense के बारे में बताने वाला हु जो एक Online Paid Surveys प्लेटफार्म है जहा आपको दिन के कुछ टास्क या कुछ आसान सवालो के जवाब देने होते है और उसके बदले में आपको कुछ पैसे मिलते है| आप ySense में फ्री में Sign Up कर सकते है|
ySense आपको अपना Affiliate Program Join करने का सुबिधा देता है जिससे आप अच्छा कमाई कर सकते है| ySense पर अकाउंट बनाने के लिए आपको Official Website https://www.ysense.com/ पर जाना होगा। इसके बाद आपको अपने गूगल आईडी से Signup करना है। और उसके बाद आपको अपना Email Verify करना होगा। जब आपका Email Verify हो जायेगा तब आपको अपना Profile Details और Payment Details डालना है।
11. Content Writing कर के पैसे कमाए
दोस्तो अगर आपको लिखना पसंद है और आप किसी विशेष विषय (Niche) में रुचि रखते है तो आप content writing कर के आसानी से पैसा कमा सकते है| इसके लिए आपको कंटेंट लिखना आना चाहिए अगर आपको ये नही पता की कंटेंट कैसे लिखा जाता है तो आप Youtube की मदद से कंटेंट कैसे लिखा जाता है सिख सकते है|
Content Writing में कैरियर बनाने के लिए आपको अपने भाषा के व्याकरण को मजबूत करना होगा| Content writing की सबसे अच्छी बात आप अपने खाली समय में और अपने घर पर बैठ कर Content Write कर सकते है| इसके लिए जरूरी नहीं कि आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर हो, अब तो आप अपने मोबाइल से भी कंटेंट लिख सकते है|
मोबाइल से कंटेंट लिखने के लिए बस आपको अपने Google Play Store से Google Docs का App Download करना होगा और फिर आप Google Docs की मदद से Typing या Voice Typing के जरिए लिख सकते है| कंटेंट राइटिंग में जॉब ढूंढने के लिए आप Freelancing वेबसाइट जैसे- Fiverr, Upwork, Freelancer या किसी Blogger के ब्लॉग पर जाके Contact Us के पेज से डायरेक्ट संपर्क कर सकते है|
अगर बात करे Content writing के पेमेंट की तो अगर आप हिंदी में लिखते है तो आपको 20-30 पैसे प्रति शब्द के मिलते है| और अगर आप अंग्रेजी (English) में कंटेंट लिखते है तो आपको इसके लिए 30-60 पैसे प्रति शब्द के मिलते है| इस तरह अगर आप चाहे हिंदी में लिखे या इंग्लिश में आप चाहे तो दिन के दो आर्टिकल जो लगभग 4000 से 5000 शब्द वाले आर्टिकल को लिख कर दिन के 1000 से 2000 तक के कमाई कर सकते है|
12. Reselling करके पैसा कमाए
जब से इंटरनेट को दुनिया में ईकॉमर्स वेबसाइट ने कदम रखा है तब से लोग Reselling का बिजनेस ज्यादा कर रहे है| इस बिज़नेस को करने के लिए आपके पैसो की जरूरत नहीं पड़ती है| इसे आप अपने घर से भी कर सकते है|
Reselling क्या है: Reselling Business में आप किसी दूसरे विक्रेता के सामान (Products) को खरीदकर उसे फिर से नए दाम में बेच कर अपना प्रॉफिट कमाते है| उदाहरण के लिए – आपने किसी विक्रेता से 300 का कोई सामान खरीदा और उसे आपने किसी दूसरे Customer को 400 में बेच दिया| और आपने इस डील में Resell करके 100 रुपया कमाया| ऐसा करके आप बहुत पैसा कमा सकते है|
Reselling की सबसे अच्छी बात यह है की इसे Students, महिलाएं या दुकानदार भी कर सकते है वो भी अपने खाली समय में और अपने मोबाइल से ही सब कुछ कर सकते है|
Reselling Business शुरू करने के लिए आपको Meesho या Shop101 जैसे एप्स की जरूरत होती है| मैंने ऐसे कई लोगो को देखा है को आज के समय में Meesho जैसी ईकॉमर्स वेबसाइट पे Resell कर के महीने के 20000 से 50,000 तक कमाते है|
Reselling करने के लिए आपको सबसे पहले Google Play Store से Meesho या Shop101 एप को डाउनलोड करे| फिर आप वहां पे अपना अकाउंट बनाए| उसके बाद आप अपने प्रोडक्ट के Messho या Shop101 में लिस्ट करे उसके बाद Profit Margin को ध्यान में रखकर Price सेट करें फिर उसे अपने Facebook Group, Whatsapp Group या Social Media पर शेयर करें| जैसे ही ऑर्डर आए आप उस ऑर्डर की डिलीवरी करा कर अपना पेमेंट सीधे अपने Bank Account या Cash में प्राप्त कर सकते है|
13. Proof Reader बनकर पैसा कमाए
आजकल कई ऐसे कंपनिया है जो एक अच्छे Proof Reader की तलाश में है| अगर आप एक ऐसे व्यक्ति है जिसकी Grammatical Knowledge अच्छा है चाहे वह हिंदी में हो या अंग्रेजी में, तो आप प्रूफ रीडर का काम कर सकते है| Proofreading में आपको किसी Article या लिखे हुए जानकारी में से छोटे छोटे गलतियों या Grammatical Error को ढूंढ कर उसे सही तरीके से लिखने का काम होता है| इस काम को करने वाले को Proof Reader कहा जाता है|
इस काम को करने के लिए आपके पास बस एक मोबाइल फोन के जरूरत होती है और आप इसे अपने खाली समय या देश के किसी भी कोने से कर सकते है| Proof Reading का काम कोई भी कर सकता है चाहे आप एक Student हो या कोई जॉब करते है| आप इस काम को करके महीने के 50,000 से 1 लाख तक पैसे कमा सकते है| Proof Reading का काम करने के लिए ऐसी कई सारी ऑनलाइन वेबसाइट मौजूद है जहा आप इस काम को के सकते है जैसे- Fiverr, Upwork या Freelancer इत्यादि में अकाउंट बना कर इस काम लिए अप्लाई कर सकते है|
14. Dream11 से पैसे कमाए
ऐसा शायद ही कोई होगा जिसे Dream11 के बारे में ना पता हो| अक्सर आप लोगों ने कही न कही TV Ad या Cricket Match देखते समय इस एप के बारे में जरूर सुना होगा| इस एप का प्रमोशन Cricket के बड़े बड़े खिलाड़ी भी करते है| Dream11 एक ऐसा एप है जहा आप Cricket, Football अथवा कबड्डी जैसे अन्य खेलो के लिए आप अपना टीम बना कर पैसे कमा सकते है|
Dream11 उन लोगो के लिए सबसे अच्छा कमाई का एप है जिनको Cricket, Football या कबड्डी जैसे अन्य खेलो में अपनी रुचि और जानकारी रखते है| आपको बता दू की सच में Dream11 से पैसे मिलते है|
- Dream11 से पैसे कमाने के लिए आपको अपने मोबाइल में Dream11 की एप को उसके आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करना होता है|
- उसके बाद आपको Dream11 में अपना अकाउंट बनाना होता है फिर आप अपनी पसंद की टीम बनाते है और फिर अपने अकाउंट में कुछ पैसे डालते है जिससे आप Dream11 में चल रहे Contest को ज्वॉइन कर सके|
- अगर आपकी टीम अच्छी बनती है तो आपको आपके रैंक के हिसाब से Prize मिलता है और अगर आपकी टीम का रैंक 1 होता है तो इसमें आप 1 करोड़ तक पैसे कमा सकते हैं|
Dream11 इसकी सबसे खास बात यह है की आप जीते हुए पैसे को तुरंत अपने Bank Account में Transfer भी कर सकते है|
15. मोबाइल गेम खेलकर पैसे कमाए
आज कल इंटरनेट की दुनिया में पैसा कमाना बहुत आसान हो गया है| जी हा कैसा रहेगा अगर मैं कहूं की आप मोबाइल गेम्स को खेलते खेलते पैसे भी कमा सकते है तो शायद आपको मेरी बातो पर यकीन नही होगा लेकिन आपको बता दू की बढ़ते हुए इंटरनेट यूजर तथा मोबाइल यूजर के चलते आज कल कई ऐसे रास्ते खुल गए है जिससे आप पैसा कमा सकते है|
कितनी अच्छी बात है की आप अपने पसंदीदा Games को खेलते हुए और Game का मजा लेते हुए भी पैसा कमा सकते है| आज मैं कुछ ऐसे Real Paise Kamane Wale Apps की बात करने वाला हु जो सच में पैसे देते है और आप उन पैसे को अपने Bank Account में भी ट्रांसफर कर सकते है|
Paise Kamane Wale Apps कौन से है?
वैसे तो मोबाइल से पैसे कमाने वाले एप बहुत मिल जायेंगे लेकिन आज मैं जिन एप्स की बात करने वाला हु उनसे आप Real Money कमा सकते है और ये सभी एप्स बिलकुल फ्री है तथा आप इन सभी एप को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है|
- Winzo Gold – Winzo एक ऐसा इंडिया का सबसे टॉप गेमिंग प्लेटफार्म है जहा आप रोजाना 70+ जैसे – Ludo, Sport aur Teen Patti जैसे गेम खेल कर Real Money जीत सकते है
- Teen Patti Gold – तीन पत्ती गोल्ड एक ऐसा गेमिंग एप है जहा आप Teen Patti जैसे अन्य गेम खेलकर रोजाना 500 से 1000 रुपया तक कमा सकते है|
- Ludo Supreme – लूडो सुप्रीम एक ऐसा Gaming App है जहा आप Online Ludo खेलकर पैसे कमा सकते है|
आज हमने पाने इस पोस्ट के माध्यम से Mobile Se Paise Kamane Ke 15 Tarike के बारे में पूरी जानकारी दिया| उम्मीद है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी| अगर अच्छी लगी होगी तो इसे अपने दोस्तों कजे साथ जरूर शेयर करे|